नीतीश कुमार को मिला तेजप्रताप की शादी का दोहरा न्यौता :- बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी आगामी 12 मई को पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ होने जा रही है। लालू की बड़ी बेटे मीसा भारती ने स्वयं CM नीतीश के आवास पर पहुंचकर उन्हें शादी पर आने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ तेजप्रताप यादव के होने वाले ससुर चंद्रिका राय ने भी अपनी बेटी एेश्वर्या राय की शादी का निमंत्रण पत्र खुद जाकर CM को दिया।
चंद्रिका राय ने बताया कि CM ने उनके आग्रह को स्वीकार कर कहा है कि वह शादी में आकर वर-वधू को अपना आशीर्वाद जरूर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भी जाकर शादी का आमंत्रण देंगे।
आपको बता दें कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी पटना के वेटरनरी कॉलेज खेल मैदान में होने जा रही है। लालू परिवार जोर-शोर से शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ लालू के अपने बेटे की शादी में शामिल होने पर संशय बरकरार है।
0 comments: