Monday, April 30, 2018

जब रेप के आरोप में होटल से गिरफ्तार हुआ IPL में विराट का ये खिलाड़ी, शर्मसार हो गई पूरी RCB टीम

SHARE
जब रेप के आरोप में होटल से गिरफ्तार हुआ IPL में विराट का ये खिलाड़ी, शर्मसार हो गई पूरी RCB टीम :- अभी आईपीएल का 11वां सीजन चल रहा है जिसमें कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं और यह 29 के 29 मुकाबले बेहद ही रोमांचक और मजेदार रहे हैं, हालांकि बीच में कई विवाद भी पैदा हुए हैं किंतु सुलझ भी गए लेकिन साल 2012 का आईपीएल को सबसे खराब आईपीएल भी कह सकते हैं।
जब रेप के आरोप में होटल से गिरफ्तार हुआ IPL में विराट का ये खिलाड़ी, शर्मसार हो गई पूरी RCB टीम
उस इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैच पर रेप और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था जिससे पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार हुआ था इस कारण उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था।
इसी बीच आपको बता दें कि ल्यूक पोमर्सबैच को उस दौरान छेड़छाड़ और रेप के मामले में गिरफ्तार भी कर दिया था। इन्होंने साल 2013 में फिर से आईपीएल खेला लेकिन इसके बाद इन्हें पुनः मौका नहीं मिला और अब घरेलू क्रिकेट के अलावा ये कहीं पर नहीं खेलते है।
जब रेप के आरोप में होटल से गिरफ्तार हुआ IPL में विराट का ये खिलाड़ी, शर्मसार हो गई पूरी RCB टीम
इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत भी नहीं की और यह कलंक लग गया। इन्होंने आईपीएल में 17 मैच खेले जहाँ 302 रन बनाये थे इसमें इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन था।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: