Friday, April 13, 2018

PM का छत्तीसगढ़ दौरा आज, पहले वेलनेस सेंटर का करेंगे उद्घाटन

SHARE
अमेरिका ने सीरिया पर हमला कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस के सहयोग से सीरिया के खिलाफ मिसाइल हमले की अनुमति दे दी है. ये हमला बीते हफ्ते सीरियाई कस्बे दूमा में हुए कथित केमिकल अटैक की प्रतिक्रिया के रूप में किया गया है. वहीं, उन्नाव गैंगरेप और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दरिंदगी के बाद 8 साल की बच्ची की हत्या के मामले में पीएम मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. पीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश शर्मसार हुआ है. बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा. न्याय देना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर दौरे पर हैं. मोदी यहां देश के पहले वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. 'आयुष्मान योजना' के तहत इस सेंटर का उद्घाटन किया जा रहा है. इसके अलावा गुरुग्राम में आज विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव है. इस चुनाव में प्रवीण तोगड़िया का भविष्य तय होगा.


कठुआ और उन्नाव रेप मामले में पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हम एक देश और समाज के तौर पर हम शर्मसार हैं. बेटियों को इंसाफ मिलेगा. दिल्ली में आंबेडकर मेमोरियल के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कठुआ और उन्नाव गैंगरेप का जिक्र करते हुए कहा, "पिछले दो दिनों से जिन घटनाओं की चर्चा हो रही है वह किसी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती है. एक देश, एक समाज के तौर पर हम शर्मसार हैं. मैं पूरे देश को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. देश की बेटियों को इंसाफ मिलेगा."

देश-दुनिया की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहे हमारे साथ...

SHARE

Author: verified_user

0 comments: