लोक सभा के गतिरोध को दूर करने की दिशा में कदम उठाते हुए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को अलग-अलग दलों के नेताओं से मुलाकात की। स्पीकर ने यह मुलाकात ऐसे समय की है, जब विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के चलते संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लोक सभा की कार्यवाही लगातार 16 दिन हंगामे की भेंट चढ़ गयी है।
सूत्रों के मुताबिक, महाजन ने कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा अन्नाद्रमुक, शिव सेना, तृणमूल कांग्रेस, वाइएसआर कांग्रेस, टीआरएस और बीजद नेताओं से मुलाकात की। सूत्रों ने कहा कि अगर गतिरोध कायम रहता है तो महाजन सर्वदलीय बैठक बुलाने पर भी विचार कर रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने स्पीकर के साथ बैठक में कहा कि सदन में पहले सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जाए। हालांकि स्पीकर ने उन्हें बताया कि अविश्वास प्रस्तावों की प्राप्ति की सूची में सबसे पहला नोटिस तेलुगू देशम पार्टी की ओर से आया है। दूसरे पर वाइएसआर कांग्रेस का नोटिस है और तीसरे पर कांग्रेस का। स्पीकर ने सदन का गतिरोध दूर करने के लिए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से भी विचार विमर्श किया है।
गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए स्पीकर बाध्य हैं। लेकिन शोर शराबे के कारण इसपर फैसला नहीं लिया जा सका है। वेल में आकर नारेबाजी करने वालों में टीआरएस और अन्नाद्रमुक शामिल हैं। मंगलवार को टीआरएस तो शांत हो गई, लेकिन अन्नाद्रमुक का विरोध जारी रहा और एक मौके पर कांग्रेस के साथ भिड़ंत की स्थिति बन गई।
0 comments: