ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने जो व्यव्हार किया था उसके बाद आइसीसी ने उन पर दो मैचों का बैन लगाया। इसके बाद रबादा ने अपने उपर लगे लेवल दो के आरोप के तहत प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है। रबादा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ बुरे बर्ताव का दोषी पाया गया था और इस वजह से उनके तीन डिमेरिट अंक हो गए थे और फिर उनके कुल डिमेरिट अंकों की संख्या आठ पहुंच गई। इस डिमेरिट अंकों की वजह से ही उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया।
रबादा पर हुए इस कार्रवाई से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल हैरिस काफी नाराज हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए इस पर अपना विरोध जताया। यही नहीं उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी खींच लिया है। हैरिस ने ट्वीट किया कि विराट कोहली जोकर हैं और आइसीसी पर भी उन्होंने भेदभाव का आरोप लगा दिया। उन्होंने लिखा कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर विराट कोहली का बर्ताव जोकर के जैसा था लेकिन आइसीसी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। हालांकि इस बात पर संशय है कि ये ट्विटर अकाउंट हैरिस का है भी या नहीं लेकिन खबरों की मानें तो उन्होंने विराट को लेकर ऐसा ट्वीट किया है।
रबादा और स्मिथ के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तब टक्कर हो गई जब रबादा की एक गेंद को खेलने के प्रयास में स्मिथ चूक गए। रबादा की अंदर आती ये गेंद स्मिथ के पैड पर जाकर लगी। इसके बाद अंपायर धर्मसेना ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद रबादा खुशी के मारे यस-यस करने लगे और स्मिथ की तरफ दौड़ पड़े। स्मिथ भी उसी तरफ आ रहे थे और रबादा का कंधा स्मिथ से जा टकराया। इसके बाद आइसीसी ने ये फैसला लिया।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब रबादा किसी खिलाड़ी को आउट करने के बाद इस तरह की हरकत करते हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पिछले वर्ष फरवरी में उन्होंने निरोशन डिकवेला को आउट करने के बाद ऐसी ही हरकत की थी और उन्हें तीन डिमेरिट अंक मिले थे साथ ही उन पर पचास फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगा था। वहीं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी उन्होंने शिखर धवन को आउट करने के बाद उन्हें गुडवाय का इशारा किया साथ ही उन्हें गाली भी दी थी।
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
0 comments: